सोमवार को महादेव की पूजा से पूरे होंगे सपने, जानें पूजा की सही विधि

3 Min Read

हिंदू धर्म में परंपरा है कि देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने से सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही सुख-सौभाग्य को दिलाने वाली माना गई है. धार्मिक मान्यता है कि औढरदानी भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित सोमवार के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर शिव जी जल्द ही खुश होकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं.

इसके कारण ही देशभर में सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है. चूंकि, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए सोमवार के दिन पूजा करने और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए सोमवार के दिन भोले बाबा की पूजा-पाठ के लिए उपाय एवं नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सनातन धर्म में अलग-अलग शिवलिंग की पूजा करने का महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यता है कि पारे से बने शिवलिंग की जब पूजा होती है, वहां पर मां लक्ष्मी और कुबेर देवता भी विराजते हैं. जबकि, काले पत्थर से बना शिवलिंग सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है.

शिव जी की पूजा के लिए करें ये उपाय

  • सोमवार के दिन शिव मंदिर में दीपदान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन ॐ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
  • इस दिन कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करें. इससे पितृ दोष दूर होते हैं.
  • सोमवार के दिन सुबह के समय शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
  • सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनें. चंदन का तिलक लगाएं. शिव भगवान की पूजा करें. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
  • इस दिन भोले बाबा को गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें. साथ ही भोले नाथ को सफेद चंदन और भस्म से तिलक लगाकर सफेद पुष्प, धतूरा, बेलपत्र, शमीपत्र आदि चढ़ाएं.
  • सोमवार की पूजा के दिन रुद्राक्ष की माला से जाप करके शिव जी की आरती करें. साथ ही पूजा के अंत में अपने द्वारा की गई भूल-चूक के लिए माफी मांगें.
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *