राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां लगभग 34 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है. जहां पेट्रोल पंप संचालक को डराते हुए फायरिंग कर अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि कुल कितने रुपये की लूट हुई है इसकी जांच की जा रही है.
घटना के बाद से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है.
बता दें कि दो दिन पहले सारण में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. सिवान में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर लाखों की लूट को अंजाम दिया था. लूट तब हुई थी जब एक फाइनेंस कर्मी बैग में 9 लाख रुपए लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कैश जमा करने के लिए जा रहा था. तभी बाइक पर बैठते ही बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्ची पाउडर से अटैक कर दिया.
आंख में मिर्ची का पाउडर पड़ते ही जलन से आंखे लाल हो गईं. जब तक वो कुछ समझ पाता तब तक नकाबपोश बदमाश बैग लेकर 9 दो 11 हो चुके थे. प्राण गढ़ी मुहल्ले में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. शोर मचाने पर लोग जुटे. इधर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. सभी बदमाशों को रेलवे ट्रैक की ओर भागते देखा गया था.
35