बिहार : तालाब में स्नान करने के दौरान तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत

Live News 24x7
2 Min Read

 बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तालाब में स्नान करने के दौरान तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना सदर प्रखंड के चकला पंचायत स्थित फुटानीबस्ती गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. जेसीबी से तालाब के पानी को बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चे के बाहर निकाला गया. तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई है. बच्चों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. प्रावधान के तहत जो भी मुआवजा है उसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

मृत बच्चों की पहचान 10 वर्षीय दिलशाद आलम, पिता जफीर आलम, 12 वर्षीय सहवाग आलम पिता मोहम्मद सलाउद्दीन व 11 वर्षीय अली अहमद पिता अनवर हुसैन सभी चकला पंचायत के सिंघिया सुल्तानपुर का रहने वाले थे. परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चों एक ही गांव के है. तीनों दोपहर के समय गांव के ही ईट भट्टा के समीप तालाब किनारे खेल रहे थे इसी दौरान तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे और तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

ग्रामीणों ने तालाब में उतारकर बच्चों की खोजबीन शुरू की. कुछ समय बाद एक-एक कर दोनों बच्चे का शव भी तालाब से बरामद कर लिया गया और सदर अस्पताल ले आया जहां जांच उपरांत डॉक्टर ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक तीन बच्चों में मृतक दिलशाद के पिता ने अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाया.

75
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *