भतीजे ने अपने दादा के साथ मिलकर चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक ने अपने भाई के हिस्से वाली जमीन पर गोबर फेंक दिया था। इसी बात को लेकर पहले काफी विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गई। देखते-देखते लाठी चलने लगी। चाचा की हत्या करने के बाद भतीजा अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के विशंभर पूर गांव की है।
मृतक के बेटे विकास ने कहा कि पटीदारी में जमीन का बंटवारा हो गया है। एक कट्ठा जमीन दादा जटेशर साह (68) के हिस्से में है। दादा चाचा बागेसर दास (40) के साथ रहते हैं। पापा मोहन दास (48) ने चाचा की जमीन पर गोबर फेंक दिया था। जिसको लेकर दादा और आरोपी भतीजा नरेंद्र (21) ने पापा की गंजी फाड़ दी। मैंने उनलोगों से बोला कि हम हटा देंगे। जिसके बाद सभी ने मिल कर पापा के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान लाठी पापा के सिर पर लग गई। उन्हें बचाने मैं गया तो मुझे भी मारा। हम दोनों का सिर फट गया। पापा को इलाज के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में ही पापा की मौत हो गई। विकास के अनुसार जिस जमीन पर गोबर फेंका गया उस जमीन विवाद चल रहा।
केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजन से घटना की जानकारी ली। घटना स्थल पर मामले की जांच की। परिजन की तरफ से आवेदन अभी नहीं दिया गया है। हालांकि पूछताछ में बताया गया है कि जमीनी विवाद में चाचा के बेटे और दादा ने घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। सभी घर छोड़ कर फरार है।
22