मामला बिहा के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी में एक मकान की आड़ में बनाए गए खुफिया तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में एक शराब तस्कर संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर का बताया जा रहा है। जहां आज उत्पाद विभाग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक मकान के पास बने खुफिया तहखाना से विदेशी शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम द्वारा करीब 2 घंटे संबंधित परिसर की तलाशी ली गई। इसके बाद परिसर के एक कोने में बने खुफिया तहखाना को ढूंढने में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है।
घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद उत्पाद विभाग द्वारा खुफिया तहखाना को खोला गया। जहां तहखाना के खुलते ही उत्पाद विभाग की पूरी टीम दंग रह गई। जहां जमीन के अंदर करीब 8 फीट तक बने खुफिया तहखाने में छुपाकर रखी गई थी। पंजाब निर्मित विदेशी शराब की 40 पेटियां तहखाने से जब्त की गई। उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई शराब की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है।
खुफिया तहखाने में छिपाकर रखे गए अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को लेकर उत्पाद विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी। जहां आवासीय परिसर से विदेशी शराब के कारोबार के संचालन को लेकर जानकारी मिली थी। जहां परिसर की बारीकी से जांच करने पर इस खुफिया तहखाने के संबंध में जानकारी मिली। जहां से विदेशी शराब की इस बड़ी खेप को जब्त किया गया है।
इस मामले में संलिप्त शराब कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। इन पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
50