88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पखवाड़ा अंतर्गत नगर के गोपालपुर बीके पाठशाला में झंडोतोलन के साथ श्रेष्ठ संकल्प कराया गया।

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : 28 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पखवाड़ा अंतर्गत नगर के गोपालपुर स्थित अवकाश प्राप्त दूरसंचार कर्मी बीके हरिशंकर भाई के आवास पर संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में मोतिहारी हेनरी बाजार सेवा केंद्र प्रभारी बी के विभा बहन ने शिव झंडो तोलन किया ।उनहोंने झंडा के नीचे उपस्थित भाई बहनों को श्रेष्ठ   संकल्प कराया कि  कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे ,किसी को न दुख  देंगे न दुःख लेंगे, सभी के प्रति शुभ भावना शुभकामनाएं रखेंगे, दुश्मन को भी गले लगाएंगे, किसी प्रकार का व्यसन नहीं लेंगे, लोगों पर उपकार करेंगे और दुआओं से अपनी झोली भरेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के सभी  केंद्र एवं बी के पाठशालाओं में शिव ध्वजारोहण होता है तथा सहज राजयोग का अभ्यास कामेंट्री द्वारा कराया जाता है।
कार्यक्रम संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि संस्था का आधार योग और पवित्रता है।
संस्था नई दुनिया के कार्य भाग संभालने हेतु आत्माओं में  सशक्त कर रही है।
आगत अतिथियों का स्वागत बीके मीना बहन ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत योग एवं मुरली क्लास से हुई उसके बाद शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया गया फिर झंडोतोलन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय किशोर सिंन्हा, बीके भरत ,बीके ललन ,अवकाश प्राप्त पोस्टमास्टर अदया प्रसाद, बीके प्रतिमा जायसवाल ,संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंन्हा ,वरिष्ठअधिवक्ता शिवपूजन राउत, बीके श्वेता ,बीके पूनम, बीके अनीता , बीके पार्वती आदि थे।
60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *