अशोक वर्मा
अरेराज : नटराजन कला संस्कृति मंच, अरेराज द्वारा भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया समारोह का उद्घाटन गोविंदगंज के भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी एवं अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर किया । संबोधन में उद्घाटनकर्ता ने कहा कि अरेराज क्षेत्र सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में काफी संपन्न क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कई बड़े-बड़े साहित्यकार पैदा लिए और उन्होंने उत्कृष्ट रचनाये की। अरेराज में संचालित संस्कृत महाविद्यालय का साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त समारोह में विधायक सुनील मणी तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि डिबिया भोजपुरी पद संग्रह पुस्तक का लोकार्पण भी किया।
लोकार्पण समारोह में शामिल कई विद्वान वक्ताओं ने अपने विचार रखें। संस्था के अध्यक्ष अरुण सिंह , संयोजक ज्योतिशंकर गिरी , सह संयोजक श्री मधुकर वनमाली , दिनेश पाण्डेय , कोषाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
