अशोक वर्मा
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत आज पीपरा कोठी प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत के बाल संरक्षण समिति की बैठक झखरा कॉलोनी माध्यमिक विद्यालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने किया। बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्कूल के बच्चों के साथ शपथ पत्र दिलाया गया।
इस बैठक में शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता, बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने की योजना बनाई। इस के लिए आँगन वाड़ी केन्द्र और विद्यालय को जवाबदेही दी गई। इस बैठक में पंचायत से दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे परिवारों की सूची तैयार करने, विषम परिस्थिति में रह रहे बच्चों को चिन्हित कर उसके समाधान की योजना तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने बाल संरक्षण समिति के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि बाल अधिकारों के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं चेतना सृजित करना, बच्चों के हित में माता-पिता एवं समुदाय के व्यवहारगत बदलाव को बढ़ावा देना, समुदाय में बाल अधिकारों के हनन के मामले की रिपोर्टिंग करना सहित बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों को बताया गया। बैठक में उड़ान परियोजना बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के जितेंद्र कुमार सिंह ने बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, तथा सरकारी योजनाओं से बच्चों के जुड़ाव से संबंधित जानकारी दी। बैठक में पंचायत समिति सदस्य जोगी माझी, विकास मित्र राम जन्म माझी, सहित बाल संरक्षण समिति की सचिव सह महिला पर्यवेक्षिका कुमारी अलका ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में वार्ड सदस्य मिथुन कुमार दास, केदार राम , रीना देवी, मनौअर अंसारी, विद्युभूषण दास, सेविका राखी कुमारी मुंशी, उर्मिला देवी, शर्मिला देवी, रंजू देवी, रेशमा खातून , रिंकू कुमारी, आरती कुमारी, छात्रा खुशबू, कुमारी मनीषा, कुमारी प्रिया, कुमारी फूल कुमारी, धूमन कुमार, राजा कुमार, अभीजीत कुमार, सोनी कुमारी, रश्मि कुमारी सहित अन्य बाल संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद थे।
51