गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वाधान में आज बेलागंज प्रखंड के मेन ग्राम में बाबा कोटेश्वर नाथ धाम महादेव महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्री, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है ।मंत्री, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार डॉ संतोष कुमार सुमन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया है।उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रहीम बीघा द्वारा प्रस्तुति दी गई है। इसके बाद सेवा समर्पित फाउंडेशन, संश्य सेवा ट्रस्ट, पूनम श्रीवास्तव, रानी कुमार द्वारा प्रस्तुति की गई है। भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली द्वारा प्रस्तुति दिया गया है।
इस कार्यक्रम में विधायक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एनडीसी, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।