मुजफ्फरपुर पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का तेल और सर्फ को बरामद किया गया है हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहे आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर चौक के समीप स्थित एक मार्केट की है जहां जैसमीन तेल और टाइड सर्फ कंपनी के अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से जैस्मिन कंपनी का तेल और टाइड कंपनी का सर्फ अवैध रूप से पैकिंग कर मार्केट में बेचा जा रहा है जिसके बाद कंपनी के आधिकारी जिले के सकरा थाना पर पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सकरा थाना की पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर चौक स्थित एक मार्केट में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में जैस्मिन तेल के कंपनी का रेफर लगा खाली बोतल और भड़ा हुआ बोतल साथ ही टाइड़ कंपनी का रैपर और पैक किया हुआ सर्फ को टीम के द्वारा बरामद किया गया है हालांकि इस पूरे कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे वही मामले में सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उनके कंपनी का रैपर लगाकर गलत तरीके से नकली माल का पैकिंग कर मार्केट में बेचा जा रहा है जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर चौक के पास स्थित एक मार्केट से छापेमारी कर भारी मात्रा में जैसमीन तेल कम्पनी का तेल और टाइड कंपनी का सर्फ बरामद किया गया है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
34