अशोक वर्मा
मोतिहारी : बंधन बैंकेट हॉल नियर ईकरा पब्लिक स्कूल मठिया जीरात छतौनी में आयोजित फिल्म राजा रानी का मुहूर्त उप मेयर डा लालबाबू ने फीता काटकर किया।
संबोधित करते हुए डा लालबाबू ने कहा कि चंपारण की भूमि पर फिल्म के काफी लोकेशन है।यह जिला कलाकारो से भरा पडा है।जिले से काफी कलाकार देश मे ख्याति अर्जित किये है।मुहूर्त समारोह में फिल्म लाइन से जुड़े हुए काफी लोग शामिल थे। अतिथि मे अरविंद श्री वास्तव भी थे। उक्त अवसर पर पहुंचे खलनायक की भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार सौरभ वर्मा राजा ने बताया कि अभिजीत प्रकाश द्वारा पूर्णिमा और नाग नागिन का सफल निर्माण हुआ है।साथ साथ कई अन्य लघु फिल्मों का भी निर्माण इन्होने किया है जो काफी हीट हुआ है।: निर्माता आदित्य बाबा एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा अन्य फिल्में जो निर्माण होने वाली है उसमें , कब आओगे परदेसी पिया, हम और तुम के साथ पुनरुद्धार है ।राजा रानी फिल्म के कलाकारों मे हीरो है अभीजीत प्रकाश ,निर्देशक संजू जी,मुख्य खलनायक सौरभ वर्मा,अन्य कलाकारों मे सनवाज उर्फ बाबू,बाला सासब,सोनी,प्रतिमा शर्मा, सुरेंद्र साह,राजन आदि।
27