विहार में पुर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा वही इन शराब कारोबारियों पर सख्ती बरतने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी इन शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी से 5 पिकअप और 1 ट्रक में लदा 856 कार्टून शराब को जप्त किया, वही मौके से सभी कारोबारी और चालक फरार होने में सफल रहे।
आपको बता दे कि पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र कलवारी का है, जहां लीची के बगीचे में उतर रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को उत्पाद पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब से लदे एक दस चक्का ट्रक समेत पांच पिकअप वाहन को भी मौके से जब्त किया है। वहीं उत्पाद विभाग की छापेमारी की भनक मिलते ही तस्कर बगीचे में शराब की खेप छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए जिला उत्पाद उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि विभाग को शराब की तस्करी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में उत्पाद विभाग के द्वारा गठित विशेष टीम ने कांटी के कलवारी में छापेमारी की गई। जहा पंजाब नंबर के एक ट्रक से विदेशी शराब से लदे बड़े खेप को बरामद किया गया।
इस दौरान शराब के अनलोडिंग में लगे पांच पिकअप को मौके से जब्त किया गया है। हालांकि इस छापेमारी के दौरान सभी शराब कारोबारी और चालक मौके से भागने में सफल रहे। वही जब्त शराब को मौके से उत्पाद अधीक्षक कार्यालय में लाया गया। जहा शराब के खेप की गिनती की गई। जिसमे 856 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में एक प्रथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
43