सिकड़िया मोड़ पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, एसएसपी ने किया उद्घाटन

2 Min Read
  • रोटरी गया सिटी के कार्यों की एसएसपी ने की सराहना
गया । गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिकड़िया मोड़ पर अपराध नियंत्रण को लेकर रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी द्वारा चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका शुभारंभ रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने फीता काटकर किया है। लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रामपुर थाना से होगा। इस दौरान एसएसपी ने रोटरी गया सिटी द्वारा सिकरिया मोड़ पर सौंदर्यीकरण  किए गए यात्री  शेड का भी उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने रोटरी गया सिटी के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्लब की ओर से जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और यात्रियों के लिए जर्जर शेड का सौंदर्यीकरण किया गया यह बहुत ही सराहनीय पहल है। इस दौरान उन्होंने क्लब के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों से रामशिला मोड वी गया कॉलेज मोड पर भी सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया गया है।
रामपुर थाना में लाइट बोर्ड भी लगाया गयाइसके बाद एसएसपी रामपुर थाना पहुंचे जहां सीसीटीवी डिस्प्ले का जायजा लिया है। इस दौरान एएसपी टाउन पी.एन. साहू  ने रामपुर थाना के लाइट बोर्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष विजय भलौटिया ने कहा कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से करीब 2 लाख से अधिक की राशि से यात्री शेड का मरम्मत, सीसीटीवी कैमरा व लाइट बोर्ड लगवाया गया है। हम लोगों का प्रयास है कि इसी तरह सामाजिक कार्यों को आगे भी करते रहे हैं। इस मौके पर रामपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार, मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, डॉ ए एन राय, डॉ रतन कुमार, डॉ अमिता सिन्हा, अमित कुमार सिंह, अशोक लोहानी, शिरीष प्रकाश, किरण प्रकाश , बादशाह डालमिया उषा राज पुनीत खेतान, विनोद कुमार मित्तल , निशांत कुमार सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *