अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्व सांसद आनंद मोहन के जन्मदिन के अवसर पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह के द्वारा नगर के छतौनी चौक पर गरीब , रिक्शावाला ,तांगा वाला, ठेला वाला के बीच कंबल का वितरण किया गया । कंबल वितरण के बाद उन्होंने बताया कि आनंद मोहन आरंभ से हीं एक अति संवेदनशील और गरीबों के रहनुमा रहे है। उन्होंने अपने सांसद काल में गरीबों के झोपड़िया में घूम-घूम कर उनकी सेवा करते रहे हैं। कंबल और कपड़ा आदि का वितरण करते रहे है।आज हमें मौका मिला है कि उनके जन्मदिन के मौके पर हम लोग गरीबों की सूधी लें और हमलोग वितरण किये। मोतिहारी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसलिए हम लोगों ने रिक्शावाला और टांगा वाला, ठेला वाला ,फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के बीच कंमल का वितरण किया ।मुझे काफी शांति और सुकून मिला कि मैं गरीबों के काम आया ।इस मौके पर रुदल सिंह पटेल, मदन पटेल ,बच्चा सिंह ,अशोक सिंह ,निरहू महतो ,अमर कुशवाहा ,रमन महतो उपस्थित रहे। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर आनंद मोहन पूर्व संसद को जन्मदिन का ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
31