अशोक वर्मा
मोतिहारी : देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के संरक्षक लोकधाम वासी रामशुक्ला बैठा और पूर्व महासचिव बैकुंठवासी रामपार्षद केदारनाथ गुप्ता का देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में भक्तों ने उनके तैल चित्र पर आत्मीय रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाया !आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर हरे राम नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ और उससे प्राप्त होने वाले पुण्य ईश्वर से प्रार्थना कर आत्मा को समर्पित की गई! मौके पर उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य जिससे वह सद्गति को प्राप्त हुए उस पर आश्रम सचिव डॉक्टर जय गोविंद प्रसाद ,आराधना व्यास रामचंद्र शाह ,हरीश कुमार, कन्हैया प्रसाद अधिवक्ता, दिलीप केसरी ने अपने-अपने विचारों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया! डा.जय गोविंद प्रसाद ने कहा कि जीवन का एकमात्र लक्ष्य जीवन मरण के चक्र से मुक्ति जिसको पाने के लिए मृत्यु अनिवार्य है मुक्ति के लिए पुण्य की आवश्यकता होती है इस तिथि को हम पुण्यतिथि के रूप में मनाते हैं। हम लोगों के दोनों श्रेष्ठ गुरु भाई जो देवराहा बाबा सरकार के दीक्षित अनन्य भक्त थे जो अंत समय तक राम नाम का जप करते हुए पूर्व घोषित तिथि पर ईश्वर में लीन हुए हम लोगों ने अनुभव किया है कि भगवान भक्त को स्वयं अपने चरणों में लेने आते हैं मौके पर अशोक कुमार सिंह ,पप्पू कुमार, राजीव कुमार, संजय कुमार ,राम भजन , शंभू प्रसाद ,बैद्यनाथ प्रसाद, रंजन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
46