प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
मशरक (सारण) मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के बंगरा काली स्थान अवस्थित जेएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने विविध प्रकार के विज्ञान एवं भूगोल से संबंधित अनेकों माॅडल एवं चित्रकला का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक मुकेश कुमार और प्रिंसिपल राजीव कुमार सिन्हा ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में विधालय के सभी छात्र छात्राएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा को सामने लाते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिए छात्र छात्राओं के परिजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बेहतरीन प्रदर्शनी के पक्ष में वोटिंग किया। प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि विजेता छात्र-छात्राओं को वोटिंग के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
52