गया। विष्णु पद मंदिर कॉरिडोर निर्माण कराओ संघर्ष समिति के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक गया के स्थानीय रामसागर तालाब के पश्चिम सड़क पर स्थित श्री गया जी धर्म पुरोहित आश्रम में संपन्न हुए हैं।
इस बैठक में सर्वप्रथम कल बिहार कैबिनेट की बैठक में विश्व प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर एवं सीता कुंड मंदिर के विकास हेतु 386 करोड़ 85 लाख की स्वीकृति देकर विष्णु पद कॉरिडोर निर्माण की दिशा में नीतीश सरकार की बेहतर पहल की सराहना की गई है। इसके पहले पाइप लाइन से गंगाजल, फल्गु नदी में सालों पानी की सुविधा हेतु रबर डैम बनने से देश, विदेश से आने वाले सैलानियों , पर्यटकों, पिंडदान करने वाले को काफी सुविधा मिल रही है।इस बैठक में अति प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया जी के केंद्र सरकार के सभी लंबित मांगे पूरी नहीं हुई है।जैसे गया शहर के देश के स्मार्ट शहरों की सूची में अभी तक शामिल नहीं किया गया , तो विश्व प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर कॉरिडोर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने,विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सीता कुंड मंदिर, फल्गु नदी पिंडदान की महत्ता के बाद भी अभी तक देश के रामायण सर्किट नहीं जोड़ा गया, जिसके लिए जनजागरण एवं संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया है।इस बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने किया तथा संचालन महासचिव संतोषी पंडा दामोदर गोस्वामी ने किया है ।
इस बैठक को नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, विश्व लाल अट्ठा घड़ा , श्रावण पासवान, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, रामानंद पांडेय, श्रीधर चक्रवर्ती, राघवेन्द्र ओझा आदि ने संबोधित किया है। नेताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी 2024 से जनजागरण एवं हस्ताक्षर अभियान विष्णु पद, मंगला गौरी, सीता कुंड मंदिर के प्रांगण से शुरू किया जाएगा।
32