अशोक वर्मा
घोडासहन : ब्रह्माकुमारीज घोडासहन उप सेवा केंद्र द्वारा समनपुर मे अति आकर्षक आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं चैतन्य झांकी सजाई गई।उपस्थित भाई बहनो को ईश्वरीय जानकारी के साथ साथ चित्रो के आध्यात्मिक रहस्य की जानकारी दी गई।उक्त अवसर पर कई अतिथि पधारे थे।
संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता घोडासहन उप सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके मीरा ने की।आदापुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पूर्णिमा ने सभी का स्वागत किया।समनपुर मठ के महंत विनोद साहब ने कहा कि भगवान का संदेश देना बहुत बडा कार्य है।उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रशंसा की।चित्र समझाने मे बीके मीरा,बीके पूर्णिमा,बीके रौशन बहन,बीके कालिका बहन आदि थे।चित्रो मे आत्मा का परिचय,मानव जीवन का लक्ष्य, कल्प बृक्ष,झाड,शिवशंकर मे अंतर,सीढी,त्रिमूर्ति, सहज राजयोग से अष्ट शक्ति की प्राप्ति आदि धा।
प्रवचन के दौरान बीके मीरा ने कहा कि भारत के अविनाशी खंड पर परमपिता परमात्मा का अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा पतित दुनिया को पावन बनाने का कार्य चल रहा है,जो अब अंतिम चरण मे है।अभी सभी के लिये अवसर है उनसे संबंध जोडकर भाग्य बना सकते है।
कार्यक्रम मे बीके राजनंदनी,बीके अत्सली ने भक्ति भाव से ओतप्रत बडा ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में उप मुखिया बाल्मीकि यादव,शिवशंकर,शंभू जायसवाल,शशि भूषण,नानक यादव आदि थे।
33