ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स सूबे में मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में 100 करोड़ रूपए का करेगी निवेश : राकेश

4 Min Read
  • कंपनी के सीएमडी ने समझौता पत्र पर किया हस्ताक्षर
  • दो वर्षो में निवेश की प्रक्रिया कर ली जाएगी पूरी 
मोतिहारी। सूबे में दवा निर्माण की प्रतिष्ठित कंपनी ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स 100 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। यह निवेश मेडिकल उपकरण के निर्माण के क्षेत्र में होगा। विकास भवन, पटना में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स के सीएमडी राकेश पांडेय ने निवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली। गौरतलब हो कि 13-14 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के सीएमडी राकेश पांडेय ने 100 करोड़ रूपए निवेश करने को लेकर एमओयू (समझौता पत्र) पर हस्ताक्षर किया। उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित ने ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स द्वारा सूबे में मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में 100 करोड़ रूपए निवेश किए जाने की जानकारी दी। बताया जाता है कि कार्यक्रम में करीब 300 कंपनियों ने 50 हजार 530.41 करोड़ रूपए के निवेश को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसमें एक ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी भी शामिल है। गौरतलब हो कि राकेश पांडेय पूर्वी चंपारण अंतर्गत डूमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर गांव निवासी हैं। उनकी कंपनी ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी लंबे समय से दवा निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है। उनका कारोबार इंग्लैंड समेत अफ्रीकी देशों तक फैला है।
कंपनी का माना जा रहा बड़ा कदम
सूबे में ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स व उद्योग विभाग के बीच मेडिकल उपकरण निर्माण के क्षेत्र में 100 करोड़ रूपए निवेश करने को लेकर हुए करार को बड़ा कदम माना जा रहा। इससे निकट भविष्य में रोजगार के भी दरवाजे खुलेंगे। फिलहाल कंपनी का कैंसर आदि के लिए भविष्य में टीकों के विकास पर शोध व देश में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने पर जोर है। अब कंपनी मेडिकल उपकरण निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करने का मन बनाया है। बताया जाता है कि कंपनी की सूबे में उत्पादित मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति दुनियाभर में की जाएगी।
मील का पत्थर साबित होगा निवेश
यह निवेश एक और मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि, बिहार उद्योग विभाग द्वारा प्लग एंड प्ले के लिए निर्धारित की गई 40 से 50 हजार वर्ग फीट के 8 नए औद्योगिक शेड सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र, बिहटा, पटना में लगाया जाएगा।
दो वर्षो में निवेश होगा पूरा
कंपनी के सीएमडी राकेश पांडेय ने बातचीत में बताया कि बिहार तेजी से बदल रहा। कंपनी अपने अगले चरण के लिए खाका तैयार कर रही। बेरोजगारी को दूर करना भी हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द निवेश को लेकर अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी। आगामी दो वर्षो में निवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
सामाजिक कार्यो में किए कई अनगिनत कार्य
राकेश पांडेय ने सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। कोरोना काल में मास्क, सेनिटाइजर व जरुरमंदों को ऑक्सिजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना इसमें प्रमुख हैं। उन्होंने असमर्थ छात्रों को रुम रेंट माफ करने में आर्थिक मदद दी। शादी-विवाह में जरुरतमंदों की आर्थिक मदद करने में उनका सराहनीय कार्य आज भी जारी है।  बड़ी राशि के निवेश पर वीरेन्द्र जालान, ई. अजय आजाद, रामभजनजी, कौशल सिंह, हरिश जी, अमरेंद्र सिंह, संजय पांडेय, राजेश रंजन, चुलबुल पाण्डेय, विनय कुमार, रविरंजन कुमार, रविकेश, राहुल, पियूष, नंदन, मृत्युंजय इत्यादि ने राकेश पाण्डेय को बधाई दी है।
          शैलेन्द्र मिश्र बाबा
      ब्रावो फाऊंडेशन, मोतिहारी
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *