अशोक वर्मा
मोतिहारी : अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में आरंभ स्वच्छता अभियान के तहत बस स्टैंड में जे सी बी से कुड़ा – कचरा की सफाई की गई।
उत्तर भारत का प्रसिद्ध सुविख्यात तीर्थ स्थली के रूप में लाखों शिवभक्तों के आस्था का केन्द्र ” बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव की नगरी अरेराज ” में स्वच्छता अभियान पहली प्राथमिकता के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी विशेष पहचान बनाई है !
स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर विजय अमित ने बताया कि इस नगर में विकास कार्य में पहली प्राथमिकता सफाई व्यवस्था को लेकर रखा गया है और यह निरंतर जारी है !
स्वच्छता की एनजीओ निओनी के प्रबंधक विशाल कुमार के नेतृत्व में बस स्टेन्ड में जमा कचरे को जे सी बी द्वारा साफ़ किया जा रहा है और पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में कचरे का नियमित रूप से उठाव किया जा रहा है ।इसके साथ सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे आदि की पूरी गभीरता से सफाई व्यवस्था की जाती है !
29