एमएमडीपी किट का किया गया वितरण
सीतामढ़ी। 10 फरवरी से होने वाले फाईलेरिया नियंत्रणार्थ “सर्वजन दवा सेवन” कार्यक्रम पूर्व होनेवाले रात्रि रक्त पट संग्रह की सफलता हेतु सुरसंड प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डा रवीन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता मे ‘हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर’ बघारी मे शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे फाईलेरिया के कारण और बचाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और आगामी 22-23 दिसम्बर और 26-27 दिसम्बर को होने वाले रात्रि रक्त पट संग्रह को उत्सव के रूप मे आयोजित कर लक्षित संख्या मे नमूना संग्रह करने का संकल्प लिया गया। उपस्थित समुदाय ने एक स्वर से दवा खाने और फाईलेरिया मुक्त सीतामढ़ी बनाने का संकल्प लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुखिया ने कार्यक्रम को उत्सव के रूप मे सफल आयोजन का आश्वासन दिया। मौके पर 4 लाभार्थियों को एमएमडीपी कीट भी वितरित किया गया तथा उन्हे स्वऊपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमे सुरसंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डा आर के सिंह, प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, पप्पू चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृष्णा, थाना अध्यक्ष, उप प्रमुख प्रतिनिधि, जीविका के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, भीबीडीएस, पीरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि, बीएचएम, संतोष कुमार, लेखापाल बिनोद कुमार आदि की उपस्थिति मे स्थानीय जनसमूह के साथ सम्पन्न हुआ
15