वैशाली। विदित हो कि वैशाली जिले के लालगंज प्रखण्ड को नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड चयनित किया गया है। आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के तहत लालगंज प्रखण्ड सभागार में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविन्द कुमार, सामाजिक सुरक्षा (दिव्यांगजन) विभाग के डीपीओ पिंकी कुमारी एवं बीडीओ पुलक कुमार के नेतृत्व में पिरामल फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग द्वारा यह कार्यशाला का संचालन किया गया। बैठक में बीडीओ पुलक कुमार के द्वारा ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी पर विस्तृत रूप से बताया गया एवम सभी संबंधित विभागों को सभी इंडिकेटर के लिए रणनीति बनाने का आदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि लालगंज ब्लॉक सभी इंडिकेटर पर अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन एक सही रणनीति की आवश्यकता है की हम पूरे देश में अव्वल आ सकें। पुलक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एवम शिक्षा विभाग को विशेष रूप से सभी इंडिकेटर को इंप्रूव करने का निर्देश दिया।
बैठक में पिरामल फाउण्डेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक के द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड के सभी 39 इंडिकेटर पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया एवम पंचायत के विकास हेतु कार्ययोजना पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में लालगंज प्रखंड के दो पंचायतों शीतल भकुरहर एवम जलालपुर को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से मॉडल पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंर्तगत बताया गया की पंचायत वाइज योजना बनाकर एक एक कर सभी पंचायतों के सर्वांगिन विकास पे काम करने की जरूरत है। इसी के तहत प्रथम चरण में दो पंचायतों का चयन किया गया है। इस पंचायत में जीपीपीएफटी को एक्टिव कर जीपीडीपी का समुदाय के सहयोग से निर्माण कर एलएसडीजी थीम का चयन कर एक बेहतर रूप रेखा के तहत कार्य किया जायेगा। पिरामल फाउण्डेशन की टीम इस पूरे कार्यक्रम में जिला एवम प्रखण्ड प्रशासन को तकनीकी सहयोग दे रही है।
बैठक में पिरामल फाउण्डेशन के राज्य कार्यक्रम निदेशक पल्लव कुमार, वैशाली जिला के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक, सीडीपीओ अल्का कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार, बीईओ अशोक कुमार, बीएओ नवीन कुमार समेत प्रखंड के सभी पदाधिकारी के साथ प्रखण्ड प्रमुख सुधा देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश राय, मुखिया सुधांशु कुमार, उमाशंकर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि लखेंद्र यादव समेत लालगंज के सभी 21 पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए।
20