बिहार में अक्सर शादी ब्याह में बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया जाता है। ऐसे में कई बार कानून के उलंघन का मामला भी सामने आता रहता है।
दरअसल, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में देशी कट्टे के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णानंद स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें 21 जोड़े की शादी की गई। इसी दौरान बार- बालाओं के नृत्य का आयोजन भी रखा गया था। इसी में बार बालाओं के अश्लील डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति महिला डांसर को देशी कट्टा खुले आम दे रहा है और नर्तकी हाथ में देसी कट्टा लेकर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रही है। ऐसी चर्चा है की इस मामले की शिकायत मिलने के बाद भी सुलतानगंज थाना के पुलिसकर्मी मुकदर्शक बनकर रात भर इस अश्लील डांस का आनंद ले रहे थे। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि क्राइम खबर नहीं करता है।
आपको बता दे कि देश के विभिन्न प्रदेशों में घुमक्कड़ जीवन जीने वाले कबिलाई समाज के लोग प्रत्येक वर्ष छठ पर्व मनाने सुल्तानगंज के अजगैबी नाथ धाम की उत्तर वाहिनी गंगा तट पर पहुंचते हैं। शहर की हृदय स्थल में अवस्थित कृष्णानंद स्टेडियम में अपना डेरा डालते हुए होली पर्व तक यहां तंबू गाड़ कर बसेरा डालते हैं। इस दौरान इन समाज के युवक-युवतियों की बड़े ही धूमधाम से शादी संपन्न कराया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात एक साथ 21 जोड़े युवक-युवतियों की शादी संपन्न कराई गई। इससे पूर्व देर शाम शहर में 8 दुल्हा रथ और 25 फोर व्हीलर पर आगे-पीछे बज रहे 10 डीजे की धुनों पर दूल्हे की बारात शहर में निकाली गई। जिसे देखने रोड किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
21 जोड़ो की शादी करते हुए आरकेस्टा प्रोग्राम में बार बलाओं के साथ , बंजारन समाज के लोगों ने हथियार लहराते हुए बाल बलाओं को हथियार देकर डीजे के गाने व रात भर डांस करते नजर आ रहे हैं जो आप साफ तस्वीरों में देख सकते हैंद्य जो खुलेआम बंजारन समाज के लोगों द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं.
वही मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रियरंजन ने बताया फिलहाल घटना की जानकारी है, वीडियो फोटो उबलध होता है तो करवाई जरूर करेंगे।
73