मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान मोहल्ले में जिस पुलिस को देखते ही बच्चे भाग जाते थे आज वही बच्चे भाग भाग कर पुलिस पाठशाला में आ रहे है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं शहर के रेड लाइट एरिया की। इस इलाके के वंचित समाज के बच्चे ढंग से पढ़ लिख नही पाते थे लेकिन, आज वे भी दो दूनी चार पढ़ रहे हैं। यह सब मुमकिन हुआ है मुजफ्फरपुर पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून की बदौलत। शहर के रेड लाइट एरिया के वंचित समाज के बच्चो के बीच शिक्षा की दीप मुजफ्फरपुर पुलिस कि विशेष पहल पर शुरू कि गई है। शहर के कन्हौली टीओपी में बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ पाठशाला खोली गई है। ताकि रेड लाइट एरिया के बच्चों के बीच भी शिक्षा की अलख जगी रहे। स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में टीओपी के अंदर बच्चों का मुफ्त में क्लास चल रहा है। टेंट के नीचे चल रहे इस पुलिस पाठशाला में पूरी क्लास रूम कि तरह वयवस्था की गई है।
मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया के बच्चे को पुलिस पाठशाला में मिल रहा है निःशुल्क शिक्षा।
इसमें पहली से लेकर आठवीं क्लास के 25 बच्चो की क्लास दी जा रही है। अभी करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं। इसे पुलिस पाठशाला का नाम दिया गया है। इस पाठशाला में पुलिसकर्मी, अलग स्कूल के टीचर भी क्लास देते है। पढ़ने के लिए पेन, पेंसिल समेत अन्य सामान भी पुलिस अंकल के द्वारा दिया जा रहा है ताकि, बच्चो के बीच पढ़ाई होती रहे। कन्हौली थाने पर शुरू हुई यह पुलिस पाठशाला शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शहरवासी भी जिला पुलिस की इस पहल को काफी सराहना कर रहे हैं। बच्चों में भी पाठशाला में शामिल होने की काफी उत्सुकता दिख रही है। प्रतिदिन क्लास में बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
शहर के एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया की रेड लाइट एरिया में रहने वाले वंचित समाज के बच्चे जो कोचिंग या होम ट्यूटर से नहीं पढ़ सकते हैं, उनको कन्हौली टीओपी में मुफ्त में दोपहर के साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक पढ़ाया जा रहा है। इसकी पहल सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून और एक स्कूल के शिक्षक ने भी की है। जिसके बाद पाठशाला शुरू हुआ। करीब एक माह पहले यह क्लास पांच बच्चों से शुरू हुआ था, अब यहां दो दर्जन से अधिक बच्चों ने नामांकन कराया है। वे नियमित क्लास करने के लिए आते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए पुलिसकर्मी भी मदद करते है। इसके अलावा, बच्चे पुलिसकर्मियों के कार्यशैली से भी परिचित हो रहे है।
34
Leave a review