- सदर अस्पताल से एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
- 04 से 16 दिसम्बर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
मोतिहारी। जिले में बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम को लेकर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सदर अस्पताल कैंपस से एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार व डीएस डॉ एस एन सिंह ने कहा कि जिले में 27 नवंबर से 3 दिसम्बर तक दम्पति संपर्क सप्ताह व 04 से 16 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार पखवाड़े की थीम “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” रखी गई है। सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन में सिर्फ महिलाओं की भागीदारी ही नहीं बल्कि पुरुषों की भी भागीदारी होनी चाहिए। इसके लिए पुरुषों को भी बेझिझक आगे आना चाहिए।
पुरुष नसबंदी करा अपनी जिम्मेदारी निभाएं:
जिले के आशा समन्वयक नंदन झा ने बताया कि महिला बंध्याकरण से सरल पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है। इस भ्रम को तोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुष को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। बताया कि नसबन्दी से पुरुषों की पौरुषता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। वहीं उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में सुगौली प्रखंड में दो व्यक्ति की नसबन्दी की गई है।
सारथी रथ से होगा प्रचार- प्रसार:
डीसीएम ने बताया कि जिले के सभी 27 प्रखंडों में परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए सारथी रथ द्वारा रूट प्लान के अनुरूप माइकिंग करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रखण्ड में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, दम्पति संपर्क सप्ताह, परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। वहीं जागरूकता फैलाने हेतु आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों व जनप्रतिनिधियों, मिडिया को भी भागीदार बनाया जाएगा। डीसीएम ने बताया कि सरकारी अस्पताल में निः शुल्क सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है। जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है। मौके पर डीएस डॉ एस एन सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,अनुश्रवण पदाधिकारी अमानुल्लाह, अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, पी एस आई के जिला समन्वयक अमित कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
35