5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हो रहा है टीकाकरण

2 Min Read
  • मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तहत चल रहा है जागरूकता अभियान 
मोतिहारी। जिले में जन जागरूकता के साथ मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 0-5 वर्ष का कोई बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए इसके लिए टीकाकरण टीमें भी ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर गर्भवती महिलाओं सहित नवजात का टीकाकरण कर रही है। अभियान के तहत जिले के पहाडपुर प्रखंड में टीकाकरण सेशन का उद्घाटन मुशहर टोली मटिअरवा में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा तथा प्रभारी डाॅ अजहरुद्दीन ने किया।
टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पहाडपुर में विशाल जागृति रैली का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजहरुद्दीन ने किया। कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा ने बच्चों को विद्यालय में टीकाकरण के महत्व को विस्तार से समझाया। मौके पर विद्यालय की छात्राओं, आशा, जीविका, एएनएम ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।
02 दिसम्बर तक अभियान: 
 डीआईओ डॉ शरतचंद्र शर्मा ने कहा कि 0 से 2 वर्ष के कुल 11190 एवम 2 से 5 वर्ष के कुल 2239  बच्चे को टीके लगाए जायेंगे। वहीं 9माह से 5 वर्ष के 2340 एवम 2 वर्ष के 1970 बच्चों को टीका लगाया जाएगा।  2547 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिए 02 दिसम्बर  तक के छः दिन टीकाकरण कार्य कराया जाएगा।
कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है टीकाकरण : 
डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं। उन्होंने बताया कि डिप्थेरिया, बलगम, टेटनेस, पोलियो, तपेदिक, खसरा तथा हेपिटाइटिस-बी जैसे रोग से बच्चों को बचाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीके लगवाना जरूरी है। मौके पर डब्ल्यूएचओ के प्रखण्ड प्रतिनिधि नरोत्तम कुमार, प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद, एलएस सविता, इमरान अहमद अल्का, राजन सिंह मौजूद थे।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *