बिहार के गया जिले से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गया में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक के शरीर पर मिट्टी डालकर आग बुझाया जिसके बाद युवक को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार डोभी नगर पंचायत के कंजीयारपूर मोहल्ले के निवासी रामजीत यादव के पुत्र मुकेश कुमार गया में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिन पहले वह अपने घर डोभी आया हुआ था। उसका प्रेम प्रसंग डोभी-चतरा रोड स्थित एक गांव की लड़की से चल रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकल गया। बाइक की डिक्की में एक बोतल में पेट्रोल रखा हुआ था।
युवक ने डोभी-चतरा एन-एच-99 महकार गांव के पास बाइक स्टैंड पर खड़ी की और डिक्की से पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया। फिर लाइटर से शरीर में आग लगा लिया। इसके बाद वो बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया उक्त युवक पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर सड़क पर दौड़ने लगा। ज्यादा हिस्सा जलने के बाद वह चिल्लाते हुए पास में रखे पुआल के ढेर के पास पहुंचकर बचने का प्रयास किया। परंतु मालिक ने मना किया। वहीं, पास में धान काट रही महिलाओं ने उसे जलने से बचने के लिए जमीन पर लेटने को कहा। इसके बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई।
घायल अवस्था में युवक को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक अल्पेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया युवक के शरीर का 70 प्रतिशत भाग जला हुआ है। इधर, सूचना मिलने पर डोभी पुलिस टीम रणधीर कुमार और एसआई सौरभ कुमार ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।