पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के समर्थन मे कैंडल मार्च

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आन्दोलन के आवाहन पर नई पेंशन योजना  एवं निजीकरण के विरोध में दिनांक-10.12 2023   को पटना के संजय गाँधी स्टेडियम्, गर्दनीबाग में पेशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन होने जा रहा है। आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विजय कुमार बंधु  के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन आरंभ होने जा रहा है। इसी क्म में , पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के द्वारा दिनांक रविवार को कैन्डल गार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च कचहरी चौक, से निकल कर राजा बाजार फ्लाई ओवर होते हुए चर्चा पार्क मोतिहारी तक गया। संगठन के पूर्वी चम्पारण, जिलाध्यक्ष, धर्मवीर चौधरी ने बताया  कि 01 सितम्बर-2005 को ही बिहार सरकार ने पुरानी पेंशन योजना  को बंद कर नई पेंशन योजना  लागू कर दी थी। इसको लेकर राज्य ईकाई के द्वारा बार-बार सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करने लिए मांग रखी जा रही है. लेकिन सरकार की तरफ से अबतक कोई सकारात्मक पहल या आश्वासन नहीं मिला है। पूर्व से निर्धारित चरण बद्ध आन्दोलन के कम में 10.दिसंबर को पटना के संजय गाँधी स्टेडियम्, गर्दनीबाग में पेंशन मानवाधिकार महारैली अधिक से अधिक संख्या पहुंचाने हेतु संगठन के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों ने हुन्कार भरी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश के पाँच राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है, तथा छठा राज्य कर्नाटक में इसे लागू करने की घोषणा हो चूकि है तो बिहार सरकार को भी इस दिशा में त्वरित रूप से सकारात्मक पहल करते हुए अपने सरकारी सेवकों के हित में निर्णय लिया जाना चाहिए। इस मौके पर श्री अनुराग कुमार, श्री सत्येन्द्र साह, श्री ख्वाजा अतिकुर्रहमान, श्री भैरवदयाल सिंह, श्री विष्णु देव यादव, श्री अच्युतानन्द पटेल, श्री रविशंकर कुमार सिंह, श्री संजय राय, श्री विरेन्द्र सिंह, श्री प्रिय रंजन शुक्ल, श्री हरिओम शर्मा, श्री बसंत कुमार, श्री विकास कुमार सिंह, श्री अंकित कुमार, श्री विकास कुमार भारती, श्री दिलीप कुमार, श्री अभय कुमार सिन्हा, श्री विनीत कुमार, श्री त्रिभुवन प्रसाद, श्री नवल किशोर शर्मा, श्री दीपक कुमार, श्री अमीत कुमार, श्री सूरज पाण्डेय, श्री नफीस हैदर, श्री प्रमोद ठाकुर, श्री संजय कुमार, श्री कैसर आजम, श्री उमेश कुमार वर्मा, श्री दीलिप कुमार, श्री संजय राय, श्री कुमार सौरम्, श्री हरिओम कुमार.. श्री राज प्रकाश, श्री प्रेगचन्द्र मिश्र, श्री तुफैल अहमद, श्री संजीव कुमार, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री रत्नेश कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री सैदुल्लाह अंसारी, श्री सुन्देश्वरी राम, श्री संजय कुमार ठाकुर, श्री लक्ष्मन कुमार इत्यादि इस मार्च मेंशामिल हुए ।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *