अशोक वर्मा
मोतिहारी : हिंदू नवजागरण मंच के बाल संस्कारशाला संचालन समिति कि बैठक प्रो शोभाकान्त चौधरी कि अध्यक्षता में बेलवनवा स्थित उनके हीं आवास पर संपन्न हुई। बैठक में विषय प्रवेश करते हुए जिला मुख्यकार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जिला मंगल मिलन में जिला के सभी मंगल मिलन केंद्रों पर बाल संस्कारशाला संचालित करने का निर्णय लिया गया था उसी के आलोक यह बैठक आहूत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाल संस्कारशाला साप्ताहिक होगी जो प्रत्येक रविवार को डेढ़ घंटे के लिए स्थानीय समयानुसार संचालित होगी । संस्कारशाला में नैतिक शिक्षा, सनातन जीवन मुल्यों, स्वास्थ्य , शिष्टाचार, स्वच्छता, महापुरुषों कि जीवनी आदि विषयों पर पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो चौधरी ने कहा कि बच्चों में नैतिक शिक्षा देने कि जिम्मेदारी समाज पर है मंच समाज के सहयोग से बाल संस्कारशाला कि स्थापना ग्राम मुहल्ले के स्तर पर करेगा।संस्कारशाला के सफल संचालन हेतु जिला के अवकाश प्राप्त शिक्षकों से संपर्क कर आग्रह किया जाएगा इस क्रम प्रथम चरण में एक सौ अवकाश प्राप्त शिक्षकों को संस्कारशाला से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी, गायत्री परिवार के जगदीश प्रसाद, त्रिलोकी नाथ चौधरी, मंच के संस्कार प्रकोष्ठ के प्रमुख आनंद प्रकाश केशरी, आरोग्य भारती के ई अनिल मिश्रा, धनंजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
33