रांची : अबुवा बीर दिशोम अभियान अंतर्गत वन अधिकार पट्टा दिए जाने को लेकर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अबुवा बीर दिशोम अभियान के संचालन एवं लाभुकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर उनके द्वारा योजना के तहत वन अधिकार पट्टा दिए जाने में अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों, ग्राम सभा का महत्व, वन अधिकार समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान जिले में लाभुकों को व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन वन अधिकार पट्टा दिए जाने को लेकर चर्चा की गई।
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों को वन अधिकार पट्टा का लाभ दिए जाने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को जिला एवं प्रखंड स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा का लाभ देने व बिरहोर समूह के लोगों को वन अधिकार पट्टा के लाभ से आच्छादित करने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, वन क्षेत्र पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
23