मोतिहारी। बिहार के मशहूर फ़िल्म अभिनेता निर्देशक डा.राजेश अस्थाना को मुंबई से लौटते ही फेफड़ा बुरी तरह संक्रमित होने के कारण सीओपीडी का दौरा पड़ने के पश्चात उन्हें मोतिहारी के मशहूर हृदय रोग संस्थान डा. परवेज़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। समाचार लिखे जाने तक डा. अस्थाना यहां सीसीयू से रिलीज कर घर पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों के अतिरिक्त किसी मिलने नही दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि डा. अस्थाना अपनी बहुचर्चित फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के पोस्ट प्रोडक्शन कार्य को तबियत खराब होने की वजह से बीच में ही छोड़कर 5नवंबर की शाम 7बजे मोतिहारी पहुंचे थे। उनके साथ डीओपी अशोक माही भी थे। रात में ही 2बजे के करीब उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ़ होने पर उनके घर के सामने रह रहे मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डा. मोबिन हाशमी को बुलाया गया। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डा.हाशमी ने अपनी गाड़ी से उन्हें मोतिहारी के मशहूर हृदय रोग संस्थान डा. परवेज़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां एशिया फेम कार्डियोलॉजिस्ट डा. परवेज़ ने सीसीयू में त्वरित गति से इलाज शुरू किया। सीओपीडी अटैक के 44 घंटे के अथक प्रयास के बाद अब डा. अस्थाना की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। बकौल डा.परवेज़ स्थिति नियंत्रित होने के पश्चात डा.अस्थाना को उनके घर पर शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल के अन्य चिकित्सकों में डा. शाकिब, खालिदा, प्रमोद कुमार राम आदि देखरेख कर रहे थे।
13