पिपरा कोठी एनसीसी कैंप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद राधा मोहन सिंह पहुंच  निरीक्षण किया, क्वार्टर गॉड्स द्वारा सलामी दी गई

2 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी :  जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में एन.सी.सी. द्वारा चलाए जा रहे “एक भारत:श्रेष्ठ भारत”कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व कृषि सह किसान कल्याण मंत्री और  सांसद  राधामोहन सिंह पधारे जहां क्वार्टर गार्ड द्वारा उन्हें सलामी प्रदान की गई।इसके पश्चात कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बिहार,झारखंड एवम उड़ीसा राज्य के कैडेटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र जीवन बड़ा महत्वपूर्ण होता है और छात्र जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है।आपको पढ़ाई लिखाई के साथ ही राष्ट्र को विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हुए राष्ट्रबोध के भाव को जगाना है।अधिकारों की बात हम बहुत कर चुके,अब हमें कर्तव्य बोध को जगाना है तभी हम विश्व गुरु बन सकेंगे।माननीय श्री राधामोहन सिंह की अगवानी 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल) ने किया।आज शैक्षिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत कैडेटों ने पीपरा कोठी स्थित महात्मा गांधी कृषि अनुसंधान केंद्र का अवलोकन किया और वहां के अध्ययन अध्यापन,शोध कार्यों की बाबत जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर सूबेदार देवबहादुर थापा,हवलदार सागर थापा,हवलदार यज बहादुर मगर और हवलदार उलझन थापा ने उनका मार्गदर्शन किया।
        आज कैंप में वॉली बॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच(ब्वायज)संपन्न हुआ जिसमें उड़ीसा के कैडेट्स प्रथम स्थान पर रहे और बिहार के कैडेटों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह गर्ल्स कटेगरी में  बिहार राज्य की गर्ल्स कैडेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उड़ीसा की गर्ल्स कैडेट्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया।”टग ऑफ वार”(रस्सा कस्सी)प्रतियोगिता के फाइनल में उड़ीसा राज्य के ब्वॉयज और गर्ल्स  कैडेट्स प्रथम स्थान पर रहे। यह जानकारी  कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने दी ।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *