सीतामढ़ी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा०रवि पाठक पर किये गये जानलेवा हमले की तीब्र निंदा की गई

1 Min Read
  •  हमलावरो की शीघ्र की गिरफ्तारी हो– डॉक्टर प्रोफेसर अरुण कुमार

अशोक वर्मा 

मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय के शिक्षक संगठन बुस्टा इकाई के सदस्यों द्वारा बैठक कर  सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह बर्सर डॉ.रवि पाठक पर हुये जानलेवा हमले की तीव्र भर्त्सना की गई और पठन पाठन को स्थगित करते हुए शिक्षकगण धरने पर दिनभर बैठे । बुस्टा की कॉलेज इकाई के महासचिव डॉ.मयंक कपिला ने कहा कि सरकार को हमारी सुरक्षा पर भी ध्यान रखना चाहिए।ऐसी भीषण परिस्थितियों में ज्ञानदान की सतत चली आ रही परंपरा को चोट पहुंचती है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी की यह घटना अत्यंत अमानवीय और भर्त्सना के योग्य है।इसमें संलग्न अपराधी को शीघ्र पकड़ा जाना चाहिए,मामले का शीघ्रातिशीघ्र उद्भेदन होना चाहिए। प्रो.इकबाल हुसैन ने कहा कि यह घटना सर्वथा निंदनीय है।प्रो.मृगेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के पवित्र मंदिर में इस ढंग की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।मौके पर प्रो. एम. एन.हक, डॉ.अमित कुमार, डॉ.नरेंद्र सिंह, डॉ.मनीष झा सहित सभी शिक्षक और कर्मचारीगण धरने में शामिल रहे।
62
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *