पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक मुखिया जी का जाम छलकते अपने साथियों के साथ एक फोटो वायरल हो गया है। मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा का है जहाँ शराब पीते मुखिया जी अपने सहयोगियों के साथ वायरल हो रहे है। मामला सकरा प्रखंड के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मुखिया रंजित कुमार राय उर्फ पिंटू का है जो साथियों के साथ जाम छलकाते दिख रहे हैं। मुखिया जी का फोटो जाम छलकाते वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे लोगो में मुखिया जी के साथ साथ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक भी है। अब देखना होगा कि इस मामले में सकरा थाना पुलिस संज्ञान लेती है या फिर मुखिया जी और मास्टर साहेब को पद प्रतिष्ठा को देखते हुए छोड़ देती हालांकि क्राइम खबर इस वायरल फोटो की पुष्टि हम नहीं करते है।
42