पिपरा कोठी में चल रहे  एनसीसी कैंप के पांचवें दिन कैडेटो को  एस एस बी कैंप मे भ्रमण कराया गया।

2 Min Read
 मोतिहारी। पीपराकोठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिनांक 27 अक्तूबर से चल रहे एन.सी.सी.के “एक भारत:श्रेष्ठ भारत”कैंप का आज का पांचवा दिन शैक्षिक परिभ्रमण के नाम रहा।आज उड़ीसा डायरेक्ट्रेट के कैडेटों को पीपराकोठी स्थित एस. एस.बी.कैंप का दिग्दर्शन करवाया गया।इस परिभ्रमण का उद्देश्य भारत नेपाल सीमा पर कार्य कर रहे सशस्त्र सीमा बल की कार्यपद्धति की जानकारी प्राप्त करना है।इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट भवानी शंकर पांडा,सूबेदार दिवाकर गुरुंग,हवलदार नारायण गुरुंग और लश्कर  सुमन कुमार ने किया।इसी तरह बिहार एवं झारखंड डायरेक्ट्रेट के कैडेटों को मदर डेयरी प्लांट पीपराकोठी ले जाया गया जहां उन्होंने डेयरी के कार्य कलापों की जानकारी प्राप्त की।इनका नेतृत्व सूबेदार देव बहादुर,हवलदार कैलाश थापा और लश्कर जितेंद्र कुमार ने किया।बिहार और झारखंड के कैडेटों को भी एस. एस.बी.कैंप पीपराकोठी का परिभ्रमण कराया गया।उड़ीसा राज्य से आए कैडेटों को भी मदर डेयरी प्लांट पीपराकोठी ले जाया गया।इस टीम का नेतृत्व नायब सूबेदार दिवाकर गुरुंग,हवलदार नारायण गुरुंग और लश्कर सुमन कुमार ने किया।
   संध्या वेला में एन.आई. ए.पी.(नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम)का रिहर्सल हुआ जिसमें बिहार,झारखंड और उड़ीसा राज्य की सांस्कृतिक त्रिवेणी प्रवाहित हुई जिसका भरपूर रसास्वादन कैंप के पदाधिकारियों,प्रशिक्षकों और कैडेटों ने किया।
     कैंप को डिजाइन करने में कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल) तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)की अति विशिष्ट भूमिका रही है।यह जानकारी  कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी ।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *