अशोक वर्मा
सुगौली : ब्रह्माकुमारीज स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा नगर में बड़ा ही आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। परमात्म अवतरण संदेश यात्रा का शुभारंभ माई स्थान प्रभु भवन से हुआ।यात्रा नउआडीह,माई स्थान दीनदयाल पथ होते हुए सुगौली गांव, महावीर सथान,महादेव टोला,धनई होते हुए सेवाकेन्द्र पर पहूंची।यात्रा का नारा था– जागो जागो भारत वासी धरती पर भगवान आये,कलयुग जा रहा है सतयुग आ रहा है आदि।यात्रा मे शामिल रहनेवालो मे मुख्य रुप से राम अयोध्या भाई,बीके राम ईकबाल भाई,बीके रामाधार भाई,बीके एस के सरराफ,शुभ लाल भाई, शंभू ,शिवनारायण भाई, बीके मीना खंडेलवाल, कृष्णा बहन,शयाम सुंदर भाई, बीके अर्चना बीके राजू भाई
33