घटना मुजफ्फरपु जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन की है जहाँ एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन फानन में लोगो ने नवविवाहिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत्का की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी मनोज राम के 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार काजल कुमारी का विवाह वैशाली जिले के हरपुर के सीबू से एक साल पूर्व हुई थी। दोनों ने घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था।
परिजनो की माने तो काजल कुमारी का फोन पर अपने पति सें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर उसने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
वही घटना को लेकर सकरा थाना प्रभारी राजू पाल ने कहा कि सूचना मिली थी की एक महिला ने फांसी लगा ली है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। परिजनों को आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
39