रांची : सीसीएल तोपा परियोजना में हुए गत शुक्रवार को क्रेन हादसे में अपनी जान गवा चुके भोला प्रसाद के परिजनों के द्वारा घंटों शव को लेकर घटना स्थल पर मुआवजा हेतु प्रदर्शन करने की जानकारी उनके संबंधी कुजू निवासी दिनेश्वर साव द्वारा हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को फोन के माध्यम से दी गई।
सांसद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वयं दूरभाष पर कोल्यारी के जीएम और सीएमडी से वार्ता कर उचित मुआवजा और मृतक के पुत्र को तत्काल नौकरी का पत्र सौंपने का निर्देश दिया जिससे उनके आश्रितों का आगे भरण पोषण होता रहें।
साथ हीं सांसद ने तत्परता दिखाते हर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर इस संवेदनशील मामले पर स्थानीय स्तर पर उपरोक्त मांगों की पूर्ति शव के अतःपरिक्षण से पहले करवाने की जिम्मेवारी सौंपी जिसमे मुख्य रूप से महामंत्री खिरोधर साहू भी शामिल थें।
सांसद जयंत सिन्हा द्वारा कोलफील्ड के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता और प्रतिनिधिमंडलों के स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के कारण सीसीएल प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सीसीएल के तरफ से मिलने वाली दुर्घटना मुआवजा राशि के 15 लाख रुपए सहित अंतिमसंस्कार हेतु 75 हजार रुपए का भुगतान के साथ मृतक के सुपुत्र को सीसीएल का ज्वाइनिंग लेटर भी सौपा गया जो तत्काल प्रभावी है।
प्रबंधन द्वारा सभी मांगों को अक्षरश: मानने और न्युक्ति पत्र मिलने के बाद परिजनों द्वारा सांसद जयंत सिन्हा सहित घटना स्थल पर उनकी मदद को उपस्थित रहने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडलों के सदस्यों का प्आभार जताते हुए कहा की अगर सांसद ने पहल नहीं किया होता तो हम सरकारी उपेक्षा का शिकार होकर महीनो अपने हक के लिए भटक रहे होते। वहीं जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा की मृतक के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है साथ हीं हमारे लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा ये मानवता भरी पहल हीं उनको औरों से अलग और विशेष बनाती है,जिसके कारण आज मुश्किल सा लगने वाला काम भी मात्र कुछ घंटों में पूरा हो सका ।