बेतिया मे सड़क हादसे मे चार लोग घायल, एक कि मौत, तीन कि स्थिती चिंताजनक पटना रेफर

2 Min Read
बेतिया मे सड़क हादसे मे चार लोग घायल हो गए है। वही एक कि मौत पटना जाने के दौरान रास्ते मे हो गई है। जबकि तीन कि स्थिती चिंताजनक बनी हुई है। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।मृतक कि पहचान रामनगर बनकट गांव निवासी इंतयाज आलम के रूप मे कि गई है।
घटना जिले के बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ स्थित मछली लोक के समीप की है। वही घायलो कि पहचान जिले के बेलदारी निवासी अमन कुमार, जौकटिया गांव निवासी हैरद अली तथा रामनगर जौकटिया गांव निवासी शमीम आलम के रूप मे कि गई है।वही गंभीर स्थिति मे हैरद अली, अमन कुमार तथा शमीम आलम को पटना रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार गुरुवार के रात बेतिया मेला देखने गए हुए थे, तथा रात में वे बेतिया किसी दोस्त के पास रह गए और वही शुक्रवार के सुबह में अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौद दिया। जहां बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वही हादसे को बाइक चालक अमन कुमार भी नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गया है।  वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 डायल की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाकर भर्ती कराया है। जहां सभी घायलों कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी कि स्थिति चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।जहा पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही इंतयाज आलम कि मौत हो गई है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई मे जुटी हुई है।
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *