मामला बिहार के छपरा जिले का है जहाँ दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों के द्वारा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने विसर्जन जुलूस को पुलिस अभिरक्षा में घाटों तक पहुंचा कर मूर्ति का विसर्जन कराया गया।,
वही घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा के नई बाजार में विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस में सरकारी शर्तों का अवहेलना कर पूजा समिति के द्वारा डीजे का उपयोग किया जा रहा था। जिस पर नई बाजार के निकट दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति दर्ज की और प्रतिमा पर पत्थरबाजी सुरू कर की। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।
वही इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विसर्जन जुलूस को संपन्न कराया गया और इलाके में गस्त बढ़ा दी गई है।
वही दोनो पक्षों के तनाव को देखते हुए नई बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और एसपी खुद कैंप कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले जिसको लेकर छपरा अनुमंडल क्षेत्र में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
क्राइम खबर भी आप सभी सम्मानीत दशर्का से आग्रह करता है कि सोशल मिडिया पर किसी भी प्रकार का अफवाह ना फैलाए।
बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, भारी संख्या में पुलिस तैनात, 2 दिन तक इंटरनेट बंद।
Leave a review