इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ तक के , दो दिवसीय सफर 

4 Min Read
बलिया। स्वयं सेवी संगठन वाई सी एच एल हॉस्पिटल मोड़ कोटवां रानीगंज बाजार बलिया द्वारा संचालित बी सी ए बलिया ने , यू पी सी ए के मंडल कार्यालय जी डी सी ए गाजीपुर से प्राप्त क्रिकेट कंप्लीमेंट्री फ्री टिकट इवेंट के माध्यम से जनपद के सैकड़ों युवा क्रिकेटर्स को अभिभावकों एवम अपने संस्था से जुड़े सदस्यों के आर्थिक सहयोग से , बलिया से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ तक के , दो दिवसीय सफर एवम खिलाड़ियों का खाने पीने का एक लाख से ऊपर का खर्च वहन कर,भारत में हो रहे वर्ल्ड कप का 21 अक्टूबर 2023 को श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच दिखाने का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।
इस इवेंट में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों का सफर,उत्तर प्रदेश के अंतिम पूर्वी विधान सभा जनपद बलिया के बैरिया विधान सभा के ग्राम पंचायत कोटवां जूनियर हाई स्कूल कोटवां मैदान से 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे लग्जरी बस से पांच युवा होनहार क्षेत्रीय क्रिकेटर्स के साथ शुरू हुआ और जनपद के हर विधान सभा क्षेत्र से पहले से तय किए गए स्थान से सैकड़ों युवा क्रिकेटर्स को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों का सैकड़ों के संख्या में कारवां इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पहुंचा,समस्त खिलाड़ियों ने ग्राम पंचायत कोटवां निवासी वाई सी एच एल प्रबंधक अजय कुमार सिंह से टिकट प्राप्त कर , स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया और जनपद के अधिकतर युवा क्रिकेटर्स ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का निःशुल्क दर्शन किया,बागी बलिया के युवा क्रिकेटर्स ने भृगु बाबा की जय उदघोष के साथ स्टेडियम में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई और अंत तक पूरे जोश के साथ हूटिंग करते हुए मैच का आनंद उठाया श्रीलंका के प्रथम विजय के साथ 6 बजे  के बाद मैच समाप्त हुआ समस्त खिलाड़ी का कारवां स्टेडियम से बाहर निकला और नाश्ता जलपान आदि करके बस में सवार होकर लखनऊ के पार्क , मॉल आदि रमणीय स्थल का दर्शन करने के बाद रात्रि 9 बजे अपने गंतव्य जनपद बलिया के लिए रवाना हुआ लगभग सौ किलो मीटर का सफर करने के बाद रास्ते मे क्रिकेट खिलाड़ियों के जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों की बस में सवार चालीस की संख्या की टोली ने अयोध्या के टोल नाके के पास स्थिति स्वाद एंड फैमली रेस्टोरेंट में भोजन किया और पूरी रात सफर कर समस्त क्रिकेटर्स का 20 अक्टूबर से शुरू सफर बलिया के सतीश चंद्र महाविधालय के गोरखनाथ उपाध्याय मैदान पर आकर आज 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे समाप्त हुआ,बस से उत्तर कर  खिलाड़ियों ने प्रबंध समिति और कोच अजय सिंह से आदेश लेकर अपने अपने घर को प्रस्थान किया।
इस स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लेने वाले जनपद के प्रमुख जूनियर एवम सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी नीरज यादव,आदर्श प्रजापति,नैतिक यादव,आर्यन पांडे,राजवीर मौर्या,आराध्य अरुण राय,नैतिक राजभर,शाहबाज,आरव यादव,अभिमन्यु,दुर्गेश पाठक,आकृति यादव,अंकित यादव,वेद भास्कर,श्रेयांश यादव,वैभव यादव,प्रियांशु सिंह,शशिशेखर सिंह,राजा शर्मा,अग्निवेश श्रीवास्तव,अभिनव प्रताप सिंह,समीर कुमार सिंह,अमन ओझा,सौरभ सिंह,आयुष्मान श्रीवास्तव,कुणाल सिंह,आयुष सिंह,शिवम,दुर्गेश यादव,रणवीर पटवा आदि,प्रबंध समिति से आई टी सेल इंचार्ज चंद्र प्रकाश मौर्य,अल्ताफ हुसैन,दीपराज शर्मा,पंकज सोनी रहे इस पूरे स्पोर्ट्स इवेंट का संचालन वाई सी एच एल प्रबंधक अजय सिंह ने अपने संबोधन में यू पी सी ए के काउंसिल सदस्य मंडल कार्यालय जीडीसीए के संरक्षक माननीय संजीव सिंह जी के प्रति सादर आभार प्रकट की जिनके क्षेत्रीय क्रिकेट के प्रति दूरगामी सोच के चलते ही यह कार्यक्रम संभव हुआ।
व अगले इवेंट 3 नवम्बर को लखनऊ स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए अजय सिंह ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है व बताया कि इस बार और भी ज्यादा संख्या में फिर से निःशुल्क मैच दर्शन करवाया जाएगा।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *