बिहार के कई जिलों में भूकंप : रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

2 Min Read

बिहार के गई जिलों में रविवार की सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। न सिर्फ राजधानी पटना, बल्कि मोतिहारी और छपरा समेत कई जिलों में धरती हिली है. मोतिहारी में तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 महसूस की गई है। वहीं भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर भूंकप आया था. मोतिहारी, छपरा, बगहा, सिवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, तमाम लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रहा। बिहार के साथ-साथ नेपाल के सीमावर्ती इलाके उत्तर प्रदेश, और दिल्ली-एनसीआर में भी कंपन महसूस किया गया।

अब जानिए भूकंप क्यों आता है?

हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *