मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के सकरा बाज़ार में दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है इस वर्ष भक्तो को यहाँ चार धाम की यात्रा कराई जाएगी।
बता दे की नवयुवक दुर्गा समिति की अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि ढोली सकरा बाजार स्थित यहां हर साल काफी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मनाया जाता है जिसको लेकर इस बार कोलकाता के कारीगरों द्वारा डेढ़ महीने से बन रहा माँ का पंडाल। पहाड़ का गुफा में चार धाम मंदिर का मॉडल बनाया गय। जहाँ माता गंगोत्री धाम, माता यमुनोत्री धाम, बाबा बद्रीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम यात्रा घूमने का सुनहरा मौका मिला है। जहाँ नवयुवक दुर्गा समिति के कोषाअध्यक्ष दीपेश कुमार ने कहाँ की पिछले साल ही उन्होंने भक्तजनों से वादा किए थे कि अगले साल सभी भक्तों को चार धाम का यात्रा कराऊंगा। जो काफी सहयोग से इस बार डेढ़ महीने से लगातार मनोज कुमार पंडित मूर्तिकार एवं कोलकाता के कारीगर द्वारा भक्तों को चार धाम यात्रा कराया जाएगा जो आज सफल हुआ इतना ही नहीं इस पहाड़ की गुफाओं 40 फीट ऊंचा एवं गुफाओं में बसे हुए चार धाम करीब 500 मीटर में जाकर बना चारों धाम की मॉडल मंदिर जहां इस बार सकरा बाजार के दुर्गा स्थान में मेला घूमने के लोग आएंगे अपना चार धाम यात्रा करके जाने का मौका मिला है
मुजफ्फरपुर के सकरा बाज़ार में बना माँ का भव्य पंडाल, जहाँ भक्त कर सकेंगे चार धाम की यात्रा
Leave a review