मझौलिया।शनिवार को बिहार दिव्यांग संघ के तत्वावधान में प्रखण्ड के बरवा सेमरा घाट पंचायत अंतर्गत अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा में दिव्यांगजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उक्त पंचायत क्षेत्र के विभिन्न दिव्यांगजन उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला सचिव बिनय चौबे ने कहा कि संघ दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है व त्वरित निराकरण भी करता है तथा सरकार के द्वारा दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कैसे सभी दिव्यांगजन लाभान्वित हो इसपर विस्तार से बताया गया। वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने बताया कि हम सभी विभिन्न प्रखंडों में बैठक आयोजित कर दिव्यांगजन को जागरूक करने का प्रयास कर रहे ताकि भविष्य में कोई भी दिव्यांगजन अपने हक व अधिकार से वंचित न रह सके। वहीं संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि अगर आप सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,पेंशन या अन्य किसी भी तरह के कागजात बनवाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो संघ के द्वारा ससमय सहयोग किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन को अपनी हक के लिए एकजुट रहने की जरूरत है एवं कोई भी पदाधिकारी किसी भी दिव्यांगजन को सरकारी लाभ देने में आनाकानी कर रहे हैं तो वैसे अधिकारी को चिन्हित कर संघ को सूचित कीजिए संघ वैसे अधिकारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार है। मौके पर दिव्यांग अफसाना खातून,सुनील कुमार यादव,फतिउरर रहमान,बगड़ी खातून, अनिता देवी,मैमून नेशा, मंटू कुमार,शहाबुन खातून,नाजिया खातून सहित दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
16