बिहार के बेतिया में अग्निवीर के लिए सलेक्ट हुए युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. युवक 28 तारीख को सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान देने वाला था, लेकिन अब जॉइनिंग वाले दिन उसका श्राद्धकर्म होगा. युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मगलईया गांव निवासी 23 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है. रंजीत अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. बताया जा रहा है कि 16 तारीख को वह शौच के लिए घर से बाहर गया था और गायब हो गया.
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की. काफी खोजबीन के बाद भी रंजीत का कोई आत-पता नहीं चल सका. इसके बाद उसके चचेरे भाई चंदन कुमार ने गोपालपुर पुलिस को तहरीर देकर रंजीत के गायब होने की प्राथमिक की दर्ज कराई.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गायब युवक की तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को कुछ लोगों ने नदी किनारे एक शव को देखा और इसकी सूचना गांव में दी. जब रंजीत कुमार के परिजन शव को देखने के लिए पहुंचे तो शव को देखकर उनके आंखों के सामने अंधेरा छा गया. शव रंजीत कुमार का ही था. इसके बाद परिजनों कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सबसे ज्यादा बुरा हाल रंजीत के मां और पिता का है. वहीं उसकी दोनों बहनों के भी आंसू नहीं रुक रहे हैं. इस बीच किसी ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी, तब पुलिस भी मौके पर पहुंची.
देश सेवा के जज्बे से ओत-प्रोत युवक की मौत के बाद गांव में भी मातम पसरा है. गोपालपुर पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रंजीत की मौत को लेकर गांव वाले अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है, जबकि मामले में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मृतक की मौत कैसे हुई है?
39