- विद्यार्थी जीवन जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे संवार कर मनचाहा मंजिल हासिल किया जा सकता है -मुन्ना कुमार
- विद्यार्थी सम्मेलन में प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
- विद्यार्थी सम्मेलन में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन,मिला प्रशस्ति-पत्र
अशोक वर्मा
मोतीहारी: भारत के मिसाईल मैन भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा इग्नाइटेड माइंड स्टूडेंट्स कांफ्रेंस -2023 का आयोजन किया गया।सम्मेलन का उद्घाटन हैप्पी स्कूल के छोटे छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद अखिलेश ठाकुर ने उपस्थित छात्रों को पढ़ाई के दम पर अपने नींव को मजबूत करने हेतु सलाह और प्रेरणा दिया।वही संस्था के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने प्रतिभागियों को कलाम साहब के संघर्ष और सफलता से सीखने को सलाह दी। कहा कि छात्र सफल होकर राष्ट्र-निर्माण में अपनी योगदान दे सकते है।विशेष अतिथि के रूप में डॉ मुन्ना सिंह ने छात्रों को रुचि से पढ़ने की सलाह दी और सफल होने हेतु टिप्स भी बताए। सम्मेलन में हैप्पी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त किए। जिला के करीब 100 प्रतिभावान छात्रों को इग्नाइटेड माइंड अवार्ड से सम्मानित किया गया जो अध्ययन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। नृत्य,भाषण ,रूरल क्विज कांटेस्ट आदि के विजेता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लखौरा, नरकटिया , ढेकहां,पिपराकोठी ,पकड़ीदयाल जैसे ग्रामीण क्षेत्रों छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने किया। सम्मेलन को सफल बनाने में सन्नी शेखर, आनंद कुमार ,विक्की कुमार, धीरज कुमार चौधरी, निधि कुमारी, मनीषा जायसवाल, कंचन कुमारी ,उज्ज्वल कुमार,इमरान अंसारी, दीपू कुमार,सुरेश कुमार ,जीतन पासवान, चंदेश्वर मांझी ,संध्या कुमारी, रंजीत पंडित आदि शामिल थे
53