मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे ने मंगलवार को की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों केउपस्थिति पंजि की गहनता पूर्वक जांच की। जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक, हस्ताक्षर दर्ज नहीं किया है। बिना सूचना के डॉ अविनाश कुमार, डॉक्टर वर्षा रिमझिम, डा चंदेश्वर ठाकुर आरबीएस चिकित्सा ने 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अनुपस्थित थे। साप्ताहिक बैठक के दिन भी स्वास्थ्य कर्मी हस्ताक्षर के बाद उधर घूमते रहे है। बिना सुचना एएनएम पूनम कुमारी सविता कुमारी 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर का अनुपस्थित रही। डाटा ऑपरेटर सतीश कुमार 3 सप्ताह से प्रगति प्रतिवेदन को अधतन नहीं किया है। साप्ताहिक बैठक में आशा कार्यकर्ताओं एवं फर्स्टीलेटर के उपस्थित अभी काम होने पर असंतोष जताया।
17