आगामी 19 अक्टूबर को गोपालगंज में प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद ने भी अपने स्तर से तैयारियां पूर्ण कर ली है। राजद कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से उपमुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।
इस संदर्भ में आज राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के वरीय नेताओं की एक बैठक हुई।
बैठक में थावे में भव्य तोरण द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए राजद नेताओं ने बताया कि 19 अक्टूबर को 8:30 बजे तेजस्वी यादव अपनी पत्नी श्रीमती राजश्री यादव के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा थावे पहुंचेंगे, थावे पहुँचने के तुरंत बाद वे थावे स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
पूजा के उपरांत पर्यटन विभाग द्वारा थावे मंदिर परिसर में पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु आधारभूत संरचनाओं का शिलान्यास तथा पथ निर्माण विभाग की विभिन्न कार्यों का शिलान्यास तथा उदघाटन करेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक किरण राय, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेंद्र राम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता तथा राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो मौजूद थे।
19