बिहार के बांका में 18 साल का टीचर 16 साल की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। नौवीं की छात्रा गांव के ही कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी। इसी दौरान टीचर उसे बहका कर अपने साथ ले भागा। लड़की 29 मई की शाम के बाद से लापता है।
मामला जयपुर थाना क्षेत्र का है। लड़की के परिजन सोमवार से ही उसकी खोजबीन में जुटे हैं। परिजनों ने 31 मई को स्थानीय थाना में पांच लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि लड़की जिस ट्यूशन सेंटर पर पढ़ने जाती थी, उसी के टीचर ने शादी के इरादे से उसे भगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आरोपी शिक्षक जयपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रेम हेंब्रम है। वह दसवीं पास है। गांव में ही ट्यूशन लेता था। इसी दौरान पास की गांव की छात्रा उससे पढ़ने आती थी। 29 मई की शाम छात्रा पढ़कर घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजन ट्यूशन सेंटर पहुंचे और खोजबीन की तो कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने ट्यूशन टीचर के ऊपर ही किडनैपिंग का थाना में मामला दर्ज कराया है।
छात्रा के पिता ने आवेदन में आरोप लगाया है कि टीचर ने प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नीयत से मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है। जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि छात्रा का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
69