डॉ अवधेश तिवारी।
पीपरा कोठी, पूर्वी चम्पारण। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को पिपराकोठी प्रखंड के रा उ म वि बभनौलिया में बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के संदर्भ जानकारी दी गई। विद्यालय के शिक्षक रूमित कुमार रौशन ने बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में ओवर लोडेड नाव पर न बैठे, जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें, छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा न करने दे, जर्जर, टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें यह जानलेवा हो सकता है।
नाव चलने के पहले यह देखना जरूरी है की नाव पर वजन की क्षमता दर्शाने वाला सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नही है, अगर सफेद पट्टी डूबा हो तो तुरंत उतर जाए।इसके अलावा पानी में डूबने से होने वाले खतरे से बचाव के बारे में बताते हुए कहा की अगर कोई व्यक्ति पानी में डब जाए तो तत्काल उसे पूरी सावधानी के साथ पानी से बाहर निकाले l साथ ही सबसे पहले यह जांच करेंगे की उसके मुंह और नाक में कुछ फंसा तो नही है, अगर फंसा हो तो उसे निकाल दे और फिर उसके मुंह और नाक को उंगलियों से स्पर्श कर उसके सांस को जांच ले की सांस चल रही है की नही। नब्ज़ और सांस के नही चलने पर डूबे हुए व्यक्ति के मुंह में अपने मुंह से दो बार भरपूर सांस दे और 25 – 30 बार छाती के बीच में दवाब दे तथा इस विधि को 3 – 4 बार दुहराए। ऐसा करने पर खोई हुई धड़कन वापस आ सकती है और सांस चलना शुरू हो सकता है।इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाए ।साथ ही बच्चो से मॉक ड्रिल भी करवाया गया।बच्चो से मॉक ड्रिल करवाने में शिक्षक रंजीत कुमार ने मदद की।
मौके पर प्रधानाध्यापक रविन्द्र सहनी, शिक्षक अकलु राम,मो कलामुद्दीन, उमाशंकर साह सोनार व अजय यादव सहित छात्र छात्रा में अदिति कुमारी, ममता कुमारी, आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, संजीला कुमारी, आस्मीन खातून, अलीजा खातून, सुचित्रा कुमारी, मुन्नी कुमारी, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, शिव कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, आदिल आलम, सरफराज आलम समेत विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।
48